शेयर बाजार में तेजी और Vaccination की खबर से सर्राफा बाजार बीमार हो गया है। आज सोने-चांदी के रेट में आज भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट Gold का हाजिर भाव 911 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49510 रुपये पर खुला। जबकि चांदी 3303 रुपये के भारी नुकसान के साथ 64071 रुपये प्रति किलो पर खुली। पिछले 4 कारोबारी दिन में Gold के भाव में 2150 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आ चुकी है। बता दें इंडिया बुलियन एंड Jewelers Association द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
loading...