Thursday, June 1, 2023
Google search engine
HomeHomeओडिशा खेत में उगा कोरोना संक्रमण जैसा दिखने वाला खीरा, कृषक चकित

ओडिशा खेत में उगा कोरोना संक्रमण जैसा दिखने वाला खीरा, कृषक चकित

भुवनेश्वर। (Odisha) ओडिशा के एक गांव में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के जैसे दिखने वाले खीरा (Cucumber) ने एक बार फिर लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खीच लिया है. ओडिशा के नवरंगपुर जिले (Nabarangapur) के सरगुड़ा गांव के कृषक ने जब इस खीरे की तस्‍वीर साझा की तो उसे देखने के लिए लोगों की बहुत भीड़ गांव पहुंच गई. खीरा का आकार सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. ये खीरा बिल्‍कुल वैसा ही दिखाई दे रहा है, जैसे वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस विजुअल रिप्रेजेंटेशन वैज्ञानिकों ने साझा किया था.

बतादें कि दो वर्ष पूर्व कोरोना संक्रमण ने पूरे विश्व में तबाही मचा दी थी. कोरोना महामारी (Coronavirus) की शुरुआत में वैज्ञानिकों ने वायरस से जुड़ी एक तस्‍वीर शेयर की थी. इस तस्‍वीर को देखने से ही पता चल रहा था कि कोरोनावायरस(Coronavirus)  कितना खतरनाक है. वैज्ञानिकों ने जो तस्‍वीर शेयर की थी उसमें वायरस एक गेंद जैसा था और उसके ऊपर कांटे लगे हुए थे. इस खास संरचना का इस्‍तेमाल न सिर्फ वायरस को समझने के लिए किया गया बल्कि लेागों को कोरोना से जारूक करने के लिए. कोरोना महामारी (Coronavirus) के दो साल बाद ओडिशा में एक ऐसा खीरा मिला है, जो काफी कुछ कोरोना वायरस जैसा ही दिखाई पड़ता है.

20 नवंबर से गुरु की चाल, मेष, वृष, मिथुन, तुला, कुंभ और मीन को होगा फायदा

सोशल मीडिया साझा किया जानकारी

Odisha के नबरंगपुर (Nabarangapur) के सरगुड़ा गांव में किसान ने दावा किया है कि उनके खेत में ऐसा खीरा उगा है जो दिखने में कोरोना के विजुअल रिप्रेजेंटेशन जैसा दिखता है. कृषक ने बताया कि उसके खेतों में जो खीरा उगा है वह गोल है और उसके चारों ओर कांटे जैसे आकृति उभरी हुई है.

सुरगुड़ा गांव के किसान चंद्रा पुजारी ने बताया कि उन्होंने यह खीरा तब देखा जब वह किसी काम से सरगुड़ा गांव में गए थे. इसके बाद उन्‍होंने खीरे की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी और देखते ही देखते ये फोटो वायरल हो गई.

loading...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments