Ali Baba : Abhishek Nigam On Tunisha Sharma: ‘अली बाबा’ में शीजान खान को रिप्लेस करने वाले एक्टर अभिषेक निगम ने दिवंगत Actress तुनिषा शर्मा के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि सेट पर कैसा माहौल होता है.
टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान एक काबुल’ के सेट पर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद इसका नया सीजन शुरू किया गया. नए सीजन का नाम ‘Ali Baba: एक अंदाज अनदेखा चैप्टर 2’ है. इस नए चैप्टर में टीवी Actor अभिषेक निगम ने अली बाबा बने और मानुल चुडासमा शहजादी मरियम का किरदार निभा रही हैं, जो तुनिषा निभाया करती थीं.
‘Ali Baba’ पर बोले अभिषेक निगम
हाल ही में, पहली बार अभिषेक निगम ने शो और तुनिषा शर्मा को लेकर बात की है. उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि घटना के बाद कहानी को एकदम से बदला नहीं गया, बल्कि इसमें कुछ नए टर्न्स लाए गए हैं. अभिषेक ने मिड-डे संग बातचीत में कहा, “मुझे एक नई पहचान, विशेषता और लक्ष्य दिया गया है. हम कहानी से बिल्कुल भी डिसकनेक्ट नहीं हुए हैं. रोड सेम है, लेकिन एक नया टर्न लिया गया है.”
तुनिषा शर्मा पर क्या बोले अभिषेक
अभिषेक निगम ने दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के बारे में भी बताया कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद तो करते हैं, लेकिन माहौल पॉजिटिव है. एक्टर ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं उसे जानता नहीं था. हम उसे अपने दिल में याद रखते हैं, लेकिन सेट पर हम Positive Mind सेट रखने की कोशिश करते हैं. जहां तक मैं कह सकता हूं कि सेट पर माहौल बहुत पॉजिटिव है. कास्ट और क्रू बहुत मेहनत करते हैं.”
तुनिषा ने कर लिया था सुसाइड
‘Ali Baba’ में अभिषेक और मानुल से पहले तुनिषा शर्मा और शीजान खान लीड रोल प्ले कर रहे थे. हालांकि, 24 दिसंबर 2022 को 20 साल की तुनिषा ने सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को अरेस्ट कर लिया गया था, जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं. Actress की मां ने शीजान पर चीटिंग और मेनुपुलेट करने का भी आरोप लगाया था.